बरात से लौट रहे ट्रैक्टर को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में किशोर की मौत; 8 लोग घायल

1 min read

बरात से लौट रहे ट्रैक्टर को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में किशोर की मौत; 6 लोग घायल
गाजीपुर जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि आठबराती घायल हैं। सभी का इलाज चल रहा है। घटना ट्रेलर के ट्रैक्टर में टक्कर मारने से हुई।
गाजीपुर जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैंड के पास सोमवार को ट्रेलर और बरात से लौट रहे ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि आठ बराती घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एक घंटे तक वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


यह है मामला
निंदोपुर गांव से बरात कुर्बानसराय गई थी। शादी होने के बाद लड़की का सामान लादकर ट्रैक्टर निंदोपुर गांव लौट रही थी। देवकली बस स्टैंड पर ट्रैक्टर बैंड बाजा बजाने वालों को उतारने के लिए रुकी। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रही ट्रेलर ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।


हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे लोग डिवाडर पर गिर गए। घटना में देवकली निवासी सोलू अहमद (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शाहिद और सेराज अहमद सहित ट्रैक्टर पर सवार करीब आठ बराती घायल हो गए।
ट्रक चालक राजकुमार (40) को इलाज के लिए सैदपुर अस्पताल भेजा गया। रामपुर माझा और नंदगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, वाराणसी-गोरखपुर हाईवे को जाम कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours