यूपी प्रतापगढ़ कुंडा
ओवर लोड मिट्टी ले जाने से आने जानें वाले लोग हो रहें हैं परेशान
प्राइमरी स्कूली बच्चों को आने जाने में हुआ दुश्वार साथ राहीं को भी
जो गाड़ी ट्रक से ओवरलोड मिट्टी ढो रही है अवैध खनन से उन गाड़ियों का प्लेट नंबर तक भी नहीं है इससे अगर कोई घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा कुंडा के अधिकारी या अवैध खनन वाले?
मौली जिल्ला से जाने वाली बेंती रोड हुआं खराब
मिट्टी से ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर से अवैध खनन से लोगों की आनेजाने वाले लोग दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और आने वाले आम के फल हो रहे हैं खराब कौन होंगे जिम्मेदार कुंडा तहसील के उच्च अधिकारी या अवैध खनन वाले ?
किसान हो रहे हैं परेशान
किसानों के खेत की मिट्टी खोद कर ले जा रहे हैं उन किसानों का पैसा भी नहीं दिया जा रहे हैं मौली ग्राम सभा के स्कूलों के बच्चे को खतरे वाले रास्ते पर चलना पढ़ रहा है अगर कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा कुंडा के उच्च अधिकारी या अवैध खनन वाले ?
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours