सरेनी बीती रात बीती रात हाई टेंशन लाइन के ढीले तारों को कने गए संविदा कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई इससे कोहराम मच गया पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव का रहने वाला राकेश कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र रामस्वरूप सरेनी पावर हाउस के निंबी फीडर में संविदा कर्मी के पद पर कार्य था बीती रात करीब 10:00 बजे कुछ लोग राकेश के पास पहुंचे और कहां खेत में कंबाइन मशीन चलानी है हाई टेंशन लाइन के तार ढीले हैं तरकश दो तो कंबाइन मशीन चल जाएगी
इस पर राकेश खेत पर पहुंचा और शटडाउन लेकर तरकाशी रहा था कि तभी सप्लाई आ गई और राकेश करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया इससे भगदड़ मच गई राकेश को मौके पर छोड़कर लोग भाग गए पास में एक व्यक्ति भूसा बनवा रहा था उसने 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी तब पुलिस ने राकेश के दामाद को घटना से अवगत कराया तो वह रात 12:00 बजे उसे कस ले गया जहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमन पटेल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया घटना से मृतक की पत्नी कांति बेटे आयुष अंकुश बेटी अंजलि का रो रो कर बुरा हाल है । पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है उधर उपखंड अधिकारी का कहना है कि राकेश ने शटडाउन लिया था और वापस भी किया था इसके बाद जब लाइन चालू की गई तो ट्रिप हो गई घटना की जांच कराई जाएगी
रिपोर्ट- असगर अली
+ There are no comments
Add yours