झकरकटी तालाब के सुंदरीकरण में बाधक झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, पिकनिक स्पॉट के रूप में होगा विकसित
जोन-2 के प्रभारी अभियंता दिवाकर भास्कर ने बताया कि बुधवार को नगर निगम के अफसर दस्ते के साथ पहुंचे। चेतावनी देकर झोपड़ियों से सामान हटवाया। इसके बाद उन्हें तोड़ा गया।
कानपुर नगर निगम ने बुधवार को झकरकटी तालाब के सुंदरीकरण में बाधा बनीं 30 झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया। नगर निगम इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कर रहा है। इसमें यात्रियों के बैठने, टहलने के साथ ही बच्चों के खेलकूद के लिए झूले आदि लगेंगे। निगम करीब चार करोड़ रुपये से इस तालाब का सुंदरीकरण करा रहा है।
झकरकटी बस अड्डे और निर्माणाधीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन के पास तालाब के किनारे-किनारे लोग अवैध रूप से 30 झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे।
जोन-2 के प्रभारी अभियंता दिवाकर भास्कर ने बताया कि बुधवार को नगर निगम के अफसर दस्ते के साथ पहुंचे। चेतावनी देकर झोपड़ियों से सामान हटवाया।
इसके बाद उन्हें तोड़ा गया। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जोनल अधिकारी को वहां जल्द से जल्द सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
+ There are no comments
Add yours