मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है –राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह
मानव जीवन के लिए वृक्षा रोपण बहुत जरूरी है उक्त बातें राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने मरौचा तेतारपुर में वृक्षारोपण के दौरान कही।
जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत मरौचा तेतारपुर में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ महाअभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्र व छात्रओं के साथ वृक्ष लगा कर की और लोगो को हरित क्रांति के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की ।
आमजनमानस को वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया । इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम सभा तेतारपुर में वृक्षारोपण कर आमजनमानस से वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए बताया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं ।
प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की ।
रिपोर्ट- रमेश कुमार अमेठी
+ There are no comments
Add yours