पिता की लाइसेंसी बंदूक से 10 साल के बेटे को लगी गोली

1 min read

पिता की लाइसेंसी बंदूक से 10 साल के बेटे को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार को बड़ी घटना सामने आई। यहां पिता की लाइसेंसी बंदूक से 10 साल के बेटे को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के चांदपुर में गुरुवार को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली चल गई। गोली लगने से 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर के मूल निवासी प्रफुल्ल सिंह चांदपुर स्थित शिवदास के मकान में किराए पर पिछले 10 वर्ष से रहकर बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड की नौकरी करते हैं। इनके दो बेटे शिवा (10) और नमन (08), पत्नी निशा सिंह के साथ रहते हैं।
प्रफुल्ल सिंह गुरुवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक को लोड कर ड्यूटी जाने के लिए तैयार होकर खाना खाने लगे। इसी दौरान तेज आवाज आई, जिसे सुनकर सभी लोग दौड़ पड़े। मौके पर देखा तो शिवा जमीन पर गिरा था। आनन-फानन उसे सिंह मेडिकल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि बच्चे से गलती से गोली चल गई। बच्चे के पेट के पास गोली लगी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours