विद्युत विभाग का वसूली अभियान,वसूली के साथ विद्युत विभाग ने काटे कई कनेक्शन
दस हजार से अधिक विद्युत बिल बकाया होने पर काटे गए कनेक्शन
जेइ ने सहयोगियों के साथ कस्बे में चलाया चेकिंग अभियान
लम्भुआ, सुल्तानपुर। विद्युत विभाग ने अपने आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ कस्बे में बिल बकाया वसूली और विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 50 से अधिक कनेक्शन काटे गए। वही बकायेदारो ने मौके पर रकम भी जमा की है।
बुधवार की सुबह ही विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील चौधरी के तत्वाधान में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वसूली और चेकिंग अभियान चलाया जिसमें लम्भुआ नगर पंचायत के अटल नगर से शुरू हुआ चेकिंग अभियान,गांधीनगर,विवेक नगर में किया गया।इस अभियान में दस हजार से अधिक बिल बकाया वालों के कनेक्शन भी काटे गए। जूनियर इंजीनियर सुनील चौधरी ने बताया कि कस्बे में मौजूद स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी का एक लाख से अधिक, जन्मदिन स्वीट्स के कनेक्शन धारक हरिशंकर का करीब 39 000, हरिश्चंद्र अग्रहरि,कान्हा इलेक्ट्रॉनिक रतनलाल समेत 50 से अधिक कनेक्शन का विच्छेदन बकाया होने पर किया गया है।
श्री चौधरी ने बताया कि विद्युत विच्छेदन के समय विद्युत बिल बकाया में उपभोक्ताओं ने 2 लाख से अधिक की रकम जमा की है। चेकिंग के समय भी विद्युत बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदन रोक दिया जा रहा है।इस मौके पर जूनियर इंजीनियर के साथ प्रभु सिंह,शिवम मौर्य, पंकज सिंह, राशिद आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours