ब्रेकिंग न्यूज़
सीएमएस डॉक्टर एस के गोयल ने जनता को सावधान रहने के लिए कहा
डॉक्टर एस के गोयल बोले डेंगू जनपद में धीरे धीरे पसार रहा है अपने पाँव!
सुल्तानपुर-जनपद में 3 डेंगू पाज़िटिव केस मिले है और 2 डेंगू बीमारी की शंका के आधार पर स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड में एडमिट किये गए है।
एलाइजा टेस्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि डेंगू पॉजीटिव है या कोई संक्रामक बुखार। फिलहाल एहतियात के तौर पर उन्हें डेंगू वार्ड में एडमिट किया गया है।
स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉक्टर एस के गोयल ने बताया कि हमारे अस्पताल में डेंगू बुखार की बीमारी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। डेंगू वार्ड के अतिरिक्त और भी वार्डों में भी मच्छरदानी युक्त वार्ड किये जाने की तैयारी चल रही है।
सीएमएस डॉक्टर एस के गोयल ने कहा जल्द ही हर वार्ड में मच्छरदानी युक्त बेड मिलेंगे जिससे डेंगू के संक्रमण को बढ़ावा न मिल पाए।डेंगू की रैपिड टेस्ट युक्त किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
डॉक्टर एस के गोयल ने कहा जनता को बाहर से जांच करवाने की कोई आवश्यकता नही है।यहाँ पर निशुल्क उपलब्ध है। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स प्लाज्मा की कोई कमी नही है। यह 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगे। प्लेटलेस्ट्स और प्लाज़्मा की कमी के चलते किसी मरीज को बाहर जाने की कोई आवश्यकता नही है। यहां डेंगू के मरीजो का इलाज निःशुल्क उपलब्ध है।
रिपोर्ट- अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours