लंभुआ सुलतानपुर। जनपद सुल्तानपुर में वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा की सोशल ऑडिट सोशल ऑडिट कैलेंडर के अनुसार चल रही है उसी क्रम में विकासखंड प्रतापपुर कमेचा सोशल ऑडिट 16/08/2024 से शुरू होकर 21/10 /24 तक चलनी है उसी के क्रम में आज दिनांक 26/09/24 को ग्राम सभा नौगरही, प्रतापपुर कमेचा, पकड़ी कला ,पड़ियरा सोशल ऑडिट की खुली बैठक थी ग्राम सभा पड़ियरा में 2 दिन की ऑडिट और स्थल सत्यापन के बाद ग्राम सभा सचिवालय पर खुली बैठक आयोजित थी खुली बैठक में राजकुवर सिंह जिला प्रभारी सोशल ऑडिट सुल्तानपुर बीआरपी विनोद सिंह टीम सदस्य विजय प्रताप सिंह सुरेश अमृता देवी सुनीता सुबह 10:00 बजे से मौजूद थे कुछ देर बाद जानकारी मिली कि सोशल आडिट निदेशालय से कंसलटेंट अनिल कुमार सिंह इस बैठक का निरीक्षण करने आ रहे हैं दोपहर 1:00 बजे के करीब कंसल्टेंट और जिला विकास अधिकारी सुल्तानपुर देवनारायण सिंह बीडीओ सब खुली बैठक में पहुंचे स्वागत की औपचारिकता पूरी होने के उपरांत सोशल आदि टीम द्वारा बनाए गए प्रति आवेदन को जिला विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने पढ़ना शुरू किया पहले ही फाइल के निरीक्षण में नागरिक सूचना बोर्ड न मिलने की जानकारी मिलते ही पूरे 15 कामों नागरिक सूचना बोर्ड की जब जानकारी चाहिए तो पता चला कि सिर्फ एक काम में नागरिक सूचना बोर्ड लगा है बोर्ड क्यों नहीं लगा है
इसका जवाब ना तो वीडियो के पास ना एपीओ मनरेगा और सेक्रेटरी के पास ही था एपीओ मनरेगा बहाना बताते नजर और कहे की वोट बनाने की डिमांड की गई है सवाल यह उठता है कि बिना नागरिक सूचना बोर्ड लगे संबंधित काम की एमबी कैसे की गई और फाइल कैसे मेंटेन हुई फाइल निरीक्षण करने के दौरान यह अभी बात प्रकाश में आई की कार्य पूर्ण होने की नोक भी फाइल में नहीं थी जब टीम दो दिन जांच की आज अंदर खाना में कार्य पूर्ण होने की कागज लगाए गए थे यह अभी कारगुजारी जिला विकास अधिकारी ने पकड़ी और कड़ी फटकार लगाई सोशल आडिट टीम द्वारा जब यह पूछा गया की अपने मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया कि नहीं सोशल आडिट टीम के गोल-गोल जवाब देने के बाद कंसल्टेंट और बीडीओ साहब ने प्रधान और एपीओ से जॉब कार्ड मंगा 1 घंटे बीत जाने के बाद भी दो जॉब कार्ड पुराने दिखाए गए जो 2014 से एक्टिव ही नहीं थे बार-बार एक्टिव जॉब कार्ड करने के बाद भी प्रधान सेक्रेटरी एक्टिव जॉब कार्ड नहीं दिखा पाए इसी बीच भीड़ से जॉब कार्ड ना बनाने की गुहार सामने आने के बाद जांच अधिकारी गुस्से में आते हुए सभी का नाम नोट करते हुए जॉब कार्ड बनाने का सख्त आदेश दिया, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी अपनी मजदूरी भी नहीं बता सके जब सभी कर्मचारियों को उपस्थित की बात आई तो लगातार बताया गया कि सभी लोग बीमार हैं एपीओ मनरेगा, टीए, पूरी मीटिंग में कई बार फटकार लगी क्योंकि उनके पास किसी भी प्रश्न का सही जवाब ही नहीं था रोजगार सेवक थे ही नहीं बताया गया बीमार थे ग्राम प्रधान भी अनुपस्थित रही उनके मातहत लोग बैठक में उपस्थित थे काफी सवाल के बाद जवाब न मिलने पर उहापोह की स्थिति में मीटिंग खत्म हुई जिला विकास अधिकारी सुल्तानपुर विस्तार से मनरेगा मजदूरों के अधिकार और प्रधानमंत्री आवास की पात्रता बताई गई पूरे मीटिंग में खंड विकास अधिकारी देवनारायण सिंह निरुत्तर रहे मीटिंग खत्म होने के बाद अनिल कुमार सिंह कंसलटेंट एक कार्य देखने की इच्छा जताई तो आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण करने के दौरान कंसल्टेंट आज बबूला हो गए और टीए जवाब सवाल किया क्या यह कार्य मानक के अनुरूप है तो टीए स्वीकार किया कि कार्य मानक में नहीं है टेंशन ट्रेंट ने उसे सही करने का निर्देश दिया खुली बैठक में काफी ग्रामीण उपस्थित रहे अब देखना दिलचस्प होगा कि सोशल आडिट टीम किस किस काम पर लाल फ्लैग देती है और इस ग्राम सभा से कितनी रिकवरी होती है या भविष्य का सवाल है।
रिपोर्ट-अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours