मुंबई के गोरेगांव में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 39 लोग झुलसे

1 min read

मुंबई के गोरेगांव में आज तड़के पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग लगने के चलते 6 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग झुलस गए. बीएमसी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग काफी भयावह बताई गई थी.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई शहर के गोरेगांव स्थित आजाद नगर में इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. हादसे को लेकर बीएमसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि गोरेगांव में 5 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगने के बाद 30 से अधिक लोगों को बचाया गया है. बचाए गए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया

INF IMAGE

गोरेगांव पश्चिम में आजाद मैदान के पास स्थित जय भवानी बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह 3.05 बजे आग लगने की सूचना मिली. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि आग भूतल पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री और आसपास खड़े कई वाहनों तक ही सीमित थी. इसे तीन घंटे से अधिक समय बाद, सुबह लगभग 6.45 बजे बुझाया गया. कूपर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से 14 को उक्त अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

आग बुझाने के लिए, मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने राहत प्रक्रिया में सहायता के लिए आठ दमकल गाड़ियों, पांच जंबो टैंकरों, एक पानी की टंकी, एक टर्नटेबल सीढ़ी (टीटीएल) और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन का इस्तेमाल किया गया. वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एक फैक्टरी से जहरीली गैस लीक हो गई. इसकी वजह से वहां पर काम कर रहे एक मजदूरी की मौत हो गई. जबकि चार मजदूरों की हालत गंभीर है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours