मनरेगा मजदूरों के ऑनलाइन हाजीरी लगाकर किया जा रहा है भ्रष्टाचार
विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत पड़री में मनरेगा कार्य को लेकर इस कदर भ्रष्टाचार बढ़ गया है कि लोग जुबान खोलने से भी डर रहे हैं। आज शुक्रवार 8 दिसंबर मास्टर रोल में 22 साइडों पर 143 मजदूर का कई दिनों से ऑनलाइन हाजिरी लगा रहा है जब मीडिया टीम द्वारा जमीनी स्तर पर पड़ताल किया गया तो मौके पर मात्र 10 से 12 मजदूर कार्य करते मिले। इस प्रकरण में जब ग्रामीणों से वार्ता की गई तो पता चला 28 नवंबर से प्रतिदिन कार्य चल रहा है और प्रतिदिन 10 से 11 मजदूर मौजूद रहते हैं।
अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि 28 नवंबर से प्रतिदिन 142 मजदूर की ऑनलाइन हाजिरी लगा रही हो तो अब तक 10 दिन के अंदर 1420 मजदूर ×230 रुपए के हिसाब से हाजिरी लगाकर 326600 रुपया सरकार को चूना लगाया जा रहा है। मौके पर इंटरलॉकिंग का कार्य भी मानकविहीन ईटों से कराया जा रहा है।जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति की बात कर रहे हैं वही बस्ती जनपद की रुधौली विकासखंड में जिम्मेदारों को तनिक सा भी भय नहीं है। अभी कुछ दिन पहले बस्ती जनपद के तेज तर्रार जिला अधिकारी अंद्रा वामसी द्वारा कई विकासखंडों के सचिवों पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया था।
आपको बताते चले बस्ती जनपद के विकासखंड रूधौली के कई ग्राम पंचायत में पत्रकार बंधुओ द्वारा भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित की गई थी लेकिन वह भी ठंडा बस्ते में चली गई अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी बड़ी संख्या में ऑनलाइन हाजीरी लगाकर क्या हुआ कई विकासखंड रुधौली को भ्रष्टाचार में प्रथम स्थान लाना चाहते हैं एक बड़ा सवाल बना है।
ऑनलाइन हाजिरी को लेकर जब रोजगार सेवक से वार्ता की गई तो पता चला ब्लॉक पर आए हुए हैं आकर मिल लीजिए वहां जब आकर पूछा गया कि कितनी ऑनलाइन हाजिरी लगाएं हैं और कितना मजदूर कार्य कर रहे हैं तो इस पर नाराजगी जताते हुए कुछ बताना उचित नहीं समझा ?
” भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धनेश यादव से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि या प्रक्रिया हमारे जानकारी में नहीं था। आप पत्रकार बंधुओ के द्वारा पूरा मामला हमारे सामने लाया गया है। इस मामले का जांच कर करके दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
इस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करना चाहा तो उनके स्टेनो बाबू ने बताया कि साहब मीटिंग में है जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी से वार्ता करके जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours