संग्रामगढ़ पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को 1800ग्राम गांजा के साथ दबोचा
Wed, 11 May 2022
| 
संग्रामगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश और कार्यवाही देखकर थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप।
मंगलवार की सुबह संग्रामगढ पुलिस ने दबिश देकर संग्रामगढ़ बाजार से तीन अलग अलग लोगों 1-रामेश्वर प्रसाद पुत्र रामभरोस निवासी गनऊ का पुरवा बकोल संग्रामगढ़ 2-नन्हेलाल पटेल पुत्र भगवान दीन निवासी कस्बा ,3-कमलेश कुमार पटेल पुत्र सरजू प्रसाद निवासी लाला का पुरवा संग्रामगढ़ को 700-500-600ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।
रिपोर्टर राहुल यादव