महिला ने लगाई न्याय की गुहार
दबंगों द्वारा नाली का पानी नहीं निकलने दिया जा रहा दबंगई से खेत से रास्ता निकाल रहे
महराजगंज/ रायबरेली उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया समाधान दिवस में एसडीएम ने आए हुए फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याओं की शिकायतों का निस्तारण भी कराना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान मे रामदुलारी पत्नी राम सजीवन निवासी ओथी थाना महराजगंज ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थिनी की भूमिधरी जमीन आबादी से सटी हुई है
जिस पर दबंग किस्म के व्यक्ति राम अवध पुत्र मोहनलाल निवासी ओथी नाली का पानी नहीं निकलने दे रहे हैं वह प्रार्थीनी के भूमधरी जमीन पर रास्ता निकालने की मांग कर रहे हैं प्रतिपक्षीगढ़ सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन मारपीट पर उतारू रहते हैं जिसको लेकर आज प्रार्थिनी समाधान दिवस में शिकायती पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है तहसील महराजगंज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायते आई जिसमें राजस्व से 11 पुलिस विभाग से 12 विकास से 1 तथा अन्य 4 शिकायते आई जिसमें मौके पर एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण नहीं हो सका समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम राजित राम गुप्ता सीओ इंद्रपाल सिंह तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह कोतवाली प्रभारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर असगर अली /वीरेंद्र कुशवाहा महराजगंज रायबरेली
+ There are no comments
Add yours