‘स्त्री 2’ के बाद श्रद्धा कपूर ने ग्लोबल स्टार प्रियंका को छोड़ा पीछे

Estimated read time 1 min read

श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ से वो कमाल कर दिखाया, जो अब तक बॉलीवुड में सिर्फ 5 एक्ट्रेस कर पाई हैं!
‘स्त्री 2’ के बाद श्रद्धा कपूर ने ग्लोबल स्टार प्रियंका को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि एक्टिंग के मामले में वो किसी से कम नहीं है. इस फिल्म की सक्सेस ने श्रद्धा बॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
वो स्त्री है वो कुछ भी कर सकती है. बॉक्स ऑफिस पर अब स्त्री का राज है. अब जो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘स्त्री 2’ की, जो इन दिनों गदर काटे हुए है. हर किसी की जुबां पर बस एक ही नाम है सिर्फ और सिर्फ स्त्री का. ‘स्त्री 2’ ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सूरमाओं को पीछे छोड़ दिया है. 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा अभी भी कायम है और फिल्म धुआंधार कमाई कर रही


स्त्री 2’ के बाद फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ग्लोबल स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. आशिकी फेम श्रद्धा ने ये साबित कर दिया है कि एक्टिंग के मामले में वो किसी से कम नहीं है. इस फिल्म की सक्सेस ने एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में गजब का इजाफा किया है. उनकी मासूमियत ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की फिल्मों को पीछे करते हुए ‘स्त्री 2’ काफी आगे निकल चुकी है.

रिलीज के 11वें दिन जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्मों की स्पीड पर ब्रेक लग जाता है, तो वहीं ‘स्त्री 2’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म इंडस्ट्री की ऑल टाइम टॉप अभिनेत्रियों की बात करें तो इनमें दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जोनस शामिल हैं वहीं इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. इन टॉप एक्ट्रेसेस के बाद श्रद्धा पांचवीं सबसे ताकतवर हीरोइन हैं. फिल्म ‘स्त्री 2’ में लीड रोल अदा करने वाली श्रद्धा ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट दी है. इस फिल्म के साथ उनकी फिल्मों की अब तक की कुल कमाई ने प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनकी फिल्मों का अबतक का कलेक्शन 1603.87 करोड़ था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours