3 मोर्चों पर छिपी है जीत की कुंजी तो 2 पॉइंट्स बिगाड़ेगे BJP का गेम, एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, सर्वे भी चौंका रहा
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में चुनाव होगा. पांच अक्टूबर, 2024 को मतदान होगा, जबकि आठ अक्टूबर, 2024 को परिणाम आएगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में तीन ऐसे खास मोर्चे हैं, जो कि किसी भी सियासी दल के लिए जीत की कुंजी साबित हो सकते हैं, जबकि दो बड़े पॉइंट्स राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गेम प्लान बिगाड़ सकते हैं.
इलेक्शन से पहले यह बड़ी भविष्यवाणी जाने-माने राजनीतिक टिप्पणीकार और प्रोफेसर डॉ.संजय कुमार ने की है. आइए, जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ बताया है:
हालांकि, इस बार के विधानसभा चुनाव में उसके सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. बीजेपी एक तरफ एंटी-इन्कंबेंसी (विरोधी लहर) का सामना कर रही है तो दूसरी ओर उसके नेता ही उसक लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं.
जिन दो अहम पॉइंट्स पर बीजेपी की हरियाणा में गेम बिगड़ सकता है, उन्हें सोशल साइंसेज और ह्यूमैनिटीज से जुड़े रिसर्च इंस्टीट्यूट सीएसडीएस (दिल्ली में) के प्रोफेसर संजय कुमार ने बड़ी ही बारीकी के साथ समझाने का प्रयास किया है.
+ There are no comments
Add yours