एक युवक की बेरहमी से सिर कूंचकर की हत्या

0 min read

जिगना। विंंध्याचल थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव में रविवार को शाम को खेत में एक युवक की सिर कूंचकर हत्या करने के बाद फेंका हुआ शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की।

उधर, गैपुरा स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में काम करने वाले टेक्निशियन के लापता होने की रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

उसके परिजन पुत्र की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी बछवैता थाना मोरकाही जिला खगड़िया बिहार के रूप में की। वह विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा में रहकर एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में टेक्निशियन का काम करता था। थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव में बच्चे शाम को खेल रहे थे।

इस दौरान मवेशी खेत में जाने लगे। बच्चे मवेशियों के झुंड को खेत से भगाने लगे। भागते समय संतोष पांडेय के खेत में पहुंचे तो वहां एक शव पड़ा दिखा। बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को कब्जे में ले लिया। खेत में पड़े 30 वर्षीय युवक का सिर कूंचा गया था। इस कारण वह पहचान में नहीं आ रहा था। शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान थी।

शव से कुछ दूर एक काले रंग की जैकेट पड़ी दिखी। दूसरी तरफ काला रुमाल, काला जूता और चाबी पड़ा था। उधर, विंध्याचल थाने में रविवार को शाम को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गैपुरा निवासी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पंकज तिवारी ने टेक्निशियन अमित (30) पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी खगड़िया बिहार के लापता होने की तहरीर दी है। सूचना उसके परिजनों को दी गई। बिहार से आए परिजन पुत्र की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। विंध्याचल थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि खेत में शव मिला है। युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी बछवैता थाना मोरकाही जिला खगड़िया बिहार के रूप में की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours