home page

पटना से दिल्ली जा रहे विमान में बम की अफवाह के बाद उड़ान रद्द

 | 
पटना से दिल्ली जा रहे विमान में बम की अफवाह के बाद उड़ान रद्द

पटना से दिल्ली जा रहे विमान में बम की अफवाह के बाद उड़ान रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा मचाया. दरअसल, ऋषिचंद सिंह बेदी नाम के एक युवक द्वारा यह कहने पर कि उसके पास बम है, एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति हो गई थी ,

सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार रात नौ बजे इंडिगो के विमान में बम होने से संबंधित कॉल आई थी। इसका मकसद विमान को लेट करना हो सकता है। या किसी ने शरारत की होगी। सुरक्षा के लिए विमान की दोबारा जांच की जा रही है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। , सामान व विमान की तलाशी पूरी हो गई लेकिन न तो बम मिला और न ही विस्फोटक। विमान में 180 यात्री सवार थे। सभी को पटना से दिल्ली जाना था , एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ता के साथ सिटी एसपी मौके पर पहुंचे। बम स्क्वॉयड भी जांच में जुटा है।