सड़क दुर्घटना में एक हुआ लखनऊ के लिए रेफर व दूसरा जिला अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

1 min read

सड़क दुर्घटना में एक हुआ लखनऊ के लिए रेफर व दूसरा जिला अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम।

 

परिवार में मचा कोहराम

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों से बुधवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे जिम करके घर वापस लौट रहे दो बाइक सवारों की बाइक में एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन सहित घटना स्थल से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए एम्बुलेंस के जरिए दोनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से दोनों घायलों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एक घायल की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक को गम्भीर हालत में ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव निवासी नौशक्ति शर्मा (16) पुत्र संजय कुमार शर्मा (एडवोकेट),सोनू सिंह (21) पुत्र विजय सिंह कस्बा खीरों से बुधवार को सुबह लगभग साढ़े छः जिम करके बाइक द्वारा अपने घर भीतरगांव वापस जा रहे थे । रास्ते में भीतरगांव के पास पहुंचते ही एक अज्ञात पिकअप का चालक तेजी व लापरवाही से पिकअप चलाते हुए सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक पिकअप सहित घटना स्थल से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी और दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही नौशक्ति शर्मा (16) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल सोनू सिंह को गम्भीर हालत में ट्रामा सेन्टर रेफर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक घटना से सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक गुरुबक्सगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours