यूनिटी हॉस्पिटल रायबरेली की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन

Estimated read time 1 min read

यूनिटी हॉस्पिटल रायबरेली की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन वरिष्ठ डॉक्टरो द्वारा किया गया

भाजपा समर्थक मंच के जिला अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा जिला मंत्री अजय यादव ने डाक्टरों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया

कैंप की मेजबानी कर रहे डॉक्टर मोहम्मद सुहैल और अजहर सिद्दीकी का खास योगदान रहा

INF IMAGE

रायबरेली :आज दिनांक 05/10/23 को श्री कृष्णपुर ताला काका मार्केट में निःशुल्क चिकित्सा कैंप का अयोजन किया गया जिसमें 500 से से अधिक लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर ए खान एमबीबीएस, डॉक्टर राहुल मिश्रा एमबीबीएस एम एस (पेट एवं आंत,लीवर रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर शरिक खान,डॉक्टर बेद सिंह,डॉक्टर विवेक डॉक्टर अनस डॉक्टर बी रावत (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉक्टर सुधा सिंह एमबीबीएस एडी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) उपस्थित हुए व ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई उल्लेखनी है कि स्वाथ्य देख भाल की पहुंच और सामर्थ्य महत्व पूर्ण मुद्दे है और चिकित्सा श्री कृष्ण पुर ताला में सम्बोधित करने के लिए एक सहसीय कदम उठाया शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर राहुल मिश्रा ने कहा कि आंत एवं लीवर रोग को अक्सर लोग नजर अंदाज कर दिया जाता है और अंत लीवर से संबंधित पप्रश्नों का समाधान करना और स्वास्थ्य लीवर बनाए रखने के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करना फायदे मंद है डाक्टर बी रावत एवं सुधा सिंह ने कहा की इस शिविर के माध्यम से हम स्वस्थ्य संबंधी चिंताओं को जल्दी पहचानने और व्यक्तियों को स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन करने में सक्षम है शिविर की सफलता के बारे में बोलती हुई डाक्टर सुधा एवम् बी रावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य गुणवत्ता पूर्ण स्वस्थ्य देखभाल को सभी के लिए सुलभ बनाना है और मै समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित हूं इस कैंप में भाजपा समर्थक का पूरा सहयोग मिला जिसमें लक्ष्मी कांत,धर्मपाल,राजकिशोर,धैर्य प्रकाश विश्वकर्मा समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष पार्टी सहयोगी राजकिशोर, साहुल (शिवा) श्यामू,संत केश,आदिल अनुपम सरोज,अनुज,सूरज फौजान शामिल थे रिदा फातिमा आदि लोग शामिल थे।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours