निहस्था पोस्ट ऑफिस के पास बुधवार को विक्षिप्त वृद्ध का शव मिलने से मचा हड़कंप।
खीरों ( रायबरेली ) थाना क्षेत्र के गांव निहस्था की पोस्ट ऑफिस के पास बुधवार को विक्षिप्त वृद्ध का शव मिला। खीरों पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी सिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निहस्था गांव की पोस्ट ऑफिस के पास बुधवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे एक 65 वर्षीय विक्षिप्त वृद्ध का शव पड़ा हुआ था । जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया । शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पीआरवी पुलिस को दी गई। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की और इसकी सूचना खीरों थाने को दी। खीरों थाने से पहुंची पुलिस ने भी आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की सिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन सिनाख्त न हो पाने के कारण खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और काफी समय से इधर उधर घूमता रहता था और मांगकर खाता था। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है । प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड लगना प्रतीत हो रहा है । शव का पोस्ट मार्टम होने और रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
+ There are no comments
Add yours