अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर , हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

बस्ती - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरा बुजुर्ग गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एक बाइक सवार भौलू की मौत हो गई तथा दूसरे बाइक सवार का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रैकवार गांव निवासी भोलू राजभर (28) पुत्र राम सुरेमन व उसी के गांव का उसका दोस्त अशोक यादव दोनों अगल अगल दो बाइक से किस दोस्ते के यहां निमंत्रण में गये थे। जहां से वापस दोनों अपनी बाइक से घर जा रहे थे। अभी वह दोनों कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर - दुबौला मार्ग पर कटरा बुजुर्ग गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भौलू व अशोक की बाइक ठोकर मार दी। और मौके से फरार हो गया। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने भोलू को मृत घोषित कर दिया वहीं अशोक का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी दुबौला जयप्रकाश चौबे ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती