home page

अभियोजन की समीक्षा बैठक संपन्न

 | 
अभियोजन की समीक्षा बैठक संपन्न
  जिला मजिस्ट्रेट डॉ० उज्ज्वल कुमार ने मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के लिए सभी अभियोजन अधिकारी तथा डीजीसी को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियोजन की समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि पिछले माह निर्धारित लक्ष्य से अधिक गवाहों की गवाही करायी गयी है। पाक्सों एक्ट में भी सजा हुयी है। उन्होने निर्देश दिया कि पाक्सों एक्ट के अन्तर्गत संचालित सभी मुकदमों की सूची तैयार की जाय ताकि उसकी समीक्षा की जा सकें।
          जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधियों की रिहाई, जमानतों की स्वीकृति/अस्वीकृति, सभी प्रकार के मुकदमों की आनलाईन फीडिंग, सम्मन का तामीला की गहन समीक्षा किया। उन्होंने महिला अपराध संबंधी वादों, पास्को एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, जघन्य अपराधों व संगठित अपराधों के मामलों में पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाए जाने का भी निर्देश अभियोजन अधिकारी व शासकीय अधिवक्ताओं को दिया। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से जुड़े आपराधिक मुकदमों में पूरी सक्रियता दिखाते हुए प्राथमिकता के साथ पैरवी कर आरोपितों को सजा दिलाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों और गवाहों को समय से प्रस्तुत किया जाए एवं शासकीय गवाहों के बयान भी तत्परता से कराए जाएं।
        बैठक में एडीएम सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, डीएसओ सुरेन्द्र यादव , संयुक्त निदेशक अभियोजन राम अचरज चतुर्वेदी, एसपीओ रमेश चंद्र, संदीप पांडे, डीजीसी क्रीमिनल बसंत शुक्ला, जेलर दीपांकर भारती, एपीओ अमरीश वर्मा, सुभाष कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार वर्मा,  सूरज कुमार यादव, अतुल कुमार दुबे, राजेश कुमार सोनी, विशेष लोक अभियोजन सुनील कुमार मिश्रा, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता गण एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिला संवाददाता काशीराम मौर्य INF मिडिया गोंडा स्वर्णिम भारत टीवी उत्तर प्रदेश