home page

अमेठी में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 | 
अमेठी में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अमेठी -

 जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत भागीरथपुरम (रानीगंज) में महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर  घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद तथा गैर जनपद के घुड़सवारों ने भाग लिया। घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी आर0 एल0 उपाध्याय द्वारा किया गया ।इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता  में दर्जनो घुड़सवारों ने प्रतिभाग किया। वहीं आसपास व दूर दराज से आए हजारों लोगों ने प्रतियोगिता का भरपूर मनोरंजन लिया।वहीं रेफरी के रूप में तहव्वर पहलवान व तारा बक्स सिहं तैनात रहे ।जहां घुड़दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अनवर को आयोजक द्वारा इनाम स्वरूप साइकिल प्रदान की गई तथा द्वितीय स्थान पाने वाले प्रह्लाद निषाद को फाइबर की कुर्सी सेट उपहार स्वरूप भेंट किया गया तथा तीसरे स्थान पर अबरार फौजी रहे जिन्हें आयोजक ने फर्राटा पंखा प्रदान कर सम्मानित किया । वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य घुड़सवारों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता हरिनाम सिंह शिव नरेश उपाध्याय अकमल खान पिंटू मिश्रा सुक्खू सिंह जय नरेश उपाध्याय शिवम उपाध्याय अतीक अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी