अराजकतत्वों ने महिला की किराने और सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में लगाई आग

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव कान्हामऊ में अराजकतत्वों ने शनिवार की मध्यरात्रि को एक महिला की किराने और सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में आग लगा दी। जिससे लगभग डेढ़ लाख का सामान और दो हजार रुपए नकद जलकर राख हो गए। पीड़िता ने थाना खीरों और एसडीएम लालगंज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कान्हामऊ निवासी शिल्पासाहू में आरोप लगाया है कि उसके पति श्यामलाल साहू मुंबई में पान की दुकान संचालित करते हैं । वह घर पर छोटे-छोटे दो बच्चों के साथ रहती है । वह गांव से बाहर एक लोहे की गुमटी में किराने और सौंदर्य प्रसाधन की दुकान संचालित कर परिवार का भरण पोषण करती है। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात लगभग दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चली गई थी। इसी दौरान रात लगभग एक बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान में आग लगा दी गई । आसपास के लोगों से मिली सूचना पर जब वह अपनी दुकान पर पहुंची, तब तक सारा सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। उसने घटना की सूचना पीआरबी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की । इस घटना में उसका लगभग डेढ़ लाख से अधिक कीमत का सामान और दो हजार रुपए जल गए हैं। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। राजस्व विभाग को सूचित कर पीड़िता को यथासंभव सहायता दिलाई जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी |
रिपोर्ट - राम मोहन