home page

अवैध कब्जे को लेकर पीडित ने दिया उपजिलाधिकारी कुण्डा को शिकायती पत्र

 | 
अवैध कब्जे को लेकर पीडित ने दिया उपजिलाधिकारी कुण्डा को शिकायती पत्र

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा -

अवैध कब्जे को लेकर पीडित ने दिया उपजिलाधिकारी कुण्डा को शिकायती पत्र

संग्रामगढ थाना क्षेत्र  के काशीपुर गांव निवासी छेदी लाल पुत्र  झंगई सरोज ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिए  शिकायती पत्र मे बताया कि गांव  के ही रहने वाले दबंगो द्वारा उसकी आबादी की जमीन  पर जबरन  कब्जा किया जा रहा है।जबकि पीडित कई वर्षो से मकान समेत लैटिन, बैठका,4पेड जामुन, नीम,चिलबिल के साथ  काबिज है।पीडित के घर के दक्षिण तरफ आबादी की जमीन पर दबंगो से दीवानी मे मुकदमा चल रहा है।जिसके बाद भी बीते रविवार  को दबंग  अपने कई साथियो के साथ  पहुचे और विवादित जमीन पर मकान  का निर्माण करने लगे।पीडित ने तत्काल डायल 112 पर शिकायत की।डायल 112 के सिपाहियो द्वारा अवैध कब्जे को रोकवा दिया गया।पीडित ने उपजिलाधिकारी कुण्डा से लिखित शिकायत की है।

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव