home page

अवैध कारोबारियों पर अंकुश न लगा कर चाय की दुकान पर रौब झाड़ने में जुटा कुंडा कोतवाली में तैनात दरोगा

 | 
अवैध कारोबारियों पर अंकुश न लगा कर चाय की दुकान पर रौब झाड़ने में जुटा कुंडा कोतवाली में तैनात दरोगा

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा

अवैध कारोबारियों पर अंकुश न लगा कर चाय पान की दुकानदार पर रौब झाड़ने में जुटा कुंडा कोतवाली में तैनात दरोगा संतोष पासवान,

पीड़ित चाय पान  के दुकानदार का बड़ा आरोप हल्का दरोगा संतोष पासवान से तंग है पूरा परिवार, भद्दी भद्दी गालियां देने का दरोगा पर लगाया आरोप,

नाम ना लिखने की शर्त पर क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हल्का दरोगा संतोष पासवान द्वारा संभ्रांत लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं रहता, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना संतोष पासवान के लिए आम बात है,

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जय राम का पुरवा गांव निवासी है पीड़ित व्यापारी आशीष ओझा पुत्र सुरेश ओझा, खेमी पुर बाजार में है चाय पान की दुकान,

सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो सब इंस्पेक्टर संतोष पासवान के हल्का क्षेत्र के ताजपुर और खेमीपुर सहित अन्य गांवों में  खुलेआम बिकता है अवैध रूप से गांजा,

पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर पूरे मामले से अवगत कराया है,

कुंडा कोतवाल उदयवीर सिंह का कहना है कि चाय पान की दुकान दार द्वारा दरोगा के ऊपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं,

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव