आगामी त्योहार के दृष्टिगत थाना शोहरतगढ़ में की गई पीस कमेटी की मीटिंग

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाए जाने के अऩ्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जय राम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़, पंकज कुमार पाण्डेय, थाना शोहरतगढ़ के उ0नि0 रामा प्रसाद यादव , उ0नि0 रमाकांत यादव, उपनि0 महेंद्र चौहान व हिन्दू धर्म व मुस्लिम धर्म के धर्मगुरुओं, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर आगामी त्यौहार श्रीरामनवमी व ईद उल फितर को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में समस्त उपस्थित लोगों से पूछा गया । किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या का नहीं होना बताया गया तथा समस्त को उत्तर प्रदेश शासन व उच्च अधिकारी गण द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही अपील की गई कि त्योहार को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आप सबका सहयोग अपेक्षित है।
रिपोर्ट - नरेश यादव