home page

आग लगने पर बचाव के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल में लगाई गई कार्यशाला

 | 
आग लगने पर बचाव के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल में लगाई गई कार्यशाला

रायबरेली, अग्निशमन दिवस के अवसर पर रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन विभाग द्वारा वहां मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए अग्नि सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान विद्यालय में लगे हुए अग्निशमन उपकरणों की जांच भी की गई, जो पूर्णयतः सही दशा में पाए गए। इसके साथ साथ अग्निकांड से सम्बन्धित किसी भी घटना को रोकने और आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग से आए हुए फायर हेड गंगाधर मिश्र, राजेश बहादुर सिंह, सुमित सिंह, साईं प्रताप द्वारा एक डेमो के जरिए सभी को जागरूक भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट और प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने अग्निशमन विभाग से आए हुए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर असगर अली