home page

ईद उल फितर की नमाज थुलेंडी ईदगाह में संपन्न

 | 
ईद उल फितर की नमाज थुलेंडी ईदगाह में संपन्न

बछरावां रायबरेली

ईद उल फितर की नमाज  थुलेंडी ईदगाह में  इमाम हाफिज राशिद साहब थुलेंडी की सरपरस्ती में अदा की गई  अपने मुल्क में अमन चैन की दुआएं की गई।पूर्व विधायक रामलाल अकेला जी पूर्व प्रधान राजू रायनी जी बछरावां चैयरमैन रामजी, युवा नेता गोलू रायनी  ने सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
गोलू रायनी ने बताया कि ईद का पर्व आपस मे मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है ।
वही टीम 1818 व 5051 के युवा साथियों द्वारा थुलेंडी कस्बे में साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए गर्मी के मौसम को देखते हुए ईदगाह की नमाज़ अदा कर बाहर आते नमाजियों सहित राह चलते राहगीरों को शर्बत पिलाया गया व कस्बे के प्रमुख स्थानों पर मुसाफिरों को शर्बत पिलाया गया युवाओं द्वारा किए इस कार्य के लिए सर्व समाज ने सहराना की एवं कहा देश मे फैल रही नफ़रत के विरोध में यह अच्छा संदेश है इस मौके पर गोलू रायनी, तुफैल मंसूरी, आसिफ खान, ओसामा मंसूरी,मुस्तकीम कुरेशी, ज़ैद हाश्मी, फ़हद मंसूरी,सादाब खान,अर्सलान अंसारी,अदनान अंसारी,सादाब मंसूरी,हाफिज इम्तियाज़,साबिर मिस्त्री,आरिफ खान,फैजान मंसूरी,गुड्डू रायनी, कैफ,ज़ैद,अयान मंसूरी,परवेज,समीर, सहित काफी तादाद में युवा टीम उपस्थित रही ।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली