उड़ान सेवा संस्थान की ओर से प्राथमिक विद्यालय गंगागंज में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन

दिनांक 20 जून 2022 को उड़ान सेवा संस्थान की ओर से प्राथमिक विद्यालय गंगागंज में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया!दीप प्रज्वलन के साथ ही योगाभ्यास योग गुरु दीक्षा गुप्ता ,एवं सौम्या दीक्षित जी के द्वारा सभी बच्चों ने प्रार्थना की फिर ॐ के उच्चारण के साथ योग अभ्यास की शुरुआत की बच्चों ने योग के बारे में कई जानकारियां ली और कई प्रकार के योगासन का अभ्यास किया अनुलोम , विलोम वृक्षासन ,ताड़ासन, हलासन, भुजंगासन, मयूरासन, हास्य आसन, जैसे कई प्रकार के आसनों का अभ्यास बच्चों को कराया गया इसी के साथ योग गुरु दीक्षा गुप्ता जी के द्वारा बताया गया योग की शुरुआत कब कहां कैसे हुई 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने दुनिया भर में योग दिवस मनाने का आवाहन किया पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसमें दिल्ली के राजपथ पर 35000 लोगों ने एक साथ योग किया इसी के साथ सौम्या दीक्षित जी ने बताया इस साल 2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की theme (yoga for humanity)है जिसका अर्थ है! मानवता के लिए योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को योग करना है ! औरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करना है! आप सभी बच्चों को नियमित योग अपनाना है ! विद्यालय की प्रधानाचार्य नीरू भाटिया ने बताया योग का हमारे जीवन में अत्याधिक महत्व है यदि हम नियमित योग करेंगे तो कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे इसलिए आज हम सभी यह प्रण करते हैं! नियमित योग करेंगे इसी के साथ उड़ान सेवा संस्थान के अध्यक्ष उषा तिवारी जी ने बताया योग की परंपरा हमारे यदि हम अपने जीवन को खुशहाल रखना चाहते हैं ! आसपास के वातावरण को अच्छा बनाना चाहते हैं! तो नियमित योग को अपनाना है वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय जब लॉकडाउन लगा हुआ था! हम सभी ने घर पर रहकर योग को अपनाया था! और अभी भी कोविड
हमारे बीच है अलग अलग स्वरूप में आ रहा है! हम योग करके कई सारी बीमारियों को दूर भगा सकते हैं! इसलिए हमें नियमित योग करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए तो आओ करें योग, रहे निरोग को जन जन तक पहुंचाएं 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष में एक बार पुनः इस शिविर का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर आप सभी बस्ती वासी और विद्यालय के बच्चे योग करेंगे और योग को अपने जीवन में अपनाएंगे इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीरूभाटिया योगाचार्य दीक्षा गुप्ता एवं सौम्या दीक्षित आंगनवाडी कार्यकर्ता मुन्नी देवी कुमारी आकांक्षा मंजू लता दुबे रंजना चतुर्वेदी नेशनल एनजीओ फोरम से दद्दन मिश्रा संस्थान की अध्यक्ष उषा तिवारी उपस्थित रही |