home page

उन्नाव रायबरेली मार्ग में गंभीर दुर्घटना

 | 
उन्नाव रायबरेली मार्ग में गंभीर दुर्घटना

पाटन-उन्नाव (23 जनवरी) ।रायबरेली से उन्नाव मार्ग पर ग्राम चिकंदरपुर थाना बिहार के सामने मोटर साइकिल नंबर यूपी 35 ए ए 3559 अपाचे व मोटरसाइकिल नंबर डीएल एवं 7397 तथा मोटर साइकिल नंबर यूपी 71 ए डी 8204 की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से (गंभीर दुर्घटना से)साहिल उर्फ शाहरुख खान पुत्र माशूक अली निवासी गजपति खेड़ा थाना सरेनी जनपद रायबरेली उम्र 23 वर्ष एवं विकास बाबू पुत्र कालीचरण निवासी ममरेजपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र 18 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है | तथा उक्त मोटर साइकिलों पर सवार यासीन पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी हबीबपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर, सुफील पुत्र किस्मत अली निवासी गजपति खेड़ा थाना सरेनी जनपद रायबरेली एवं मोईन पुत्र अदाउद्दीन निवासी फतेहपुर तथा शारुख पुत्र माशूक अली निवासी गजपति खेड़ा थाना सरेनी जनपद रायबरेली घायल हो गए हैं । घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर जनपद उन्नाव में भर्ती करा दिया गया है। मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर जिला चिकित्सालय उन्नाव रवाना किया जा रहा है ।मौके पर मृतकों एवं घायलों के परिवारी जन आ गए हैं। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में प्रभारी निरीक्षक बिहार आवश्यक पुलिस बल सहित, क्षेत्राधिकारी बीघापुर तथा उप जिलाधिकारी बीघापुर, उन्नाव उपस्थित हैं।

रिपोर्ट - अमित कुमार