home page

कंधई थाने में तत्कालीन कंधई थानाध्यक्ष व दो एसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत

 | 
कंधई थाने में तत्कालीन कंधई थानाध्यक्ष व दो एसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत

प्रतापगढ़ - कंधई थाने में तत्कालीन कंधई थानाध्यक्ष व दो एसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत।

दो वर्ष बाद राज्य मानवाधिकार  की रिपोर्ट पर कंधई थाने में हुवा मुकदमा।

2021 में पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल में कंधई पुलिस ने पीड़िता के घर दबिश डालने के दैरान तोड़फोड़ समान उठा ले जाने का लगा था आरोप।

जांच में तत्कालीन थानाध्यक्ष नीरज वालिया दो एसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी दोषी पाए जाने पर हुई कार्यवाही।

पीड़िता साजिदा बेगम की तहरीर पर 395, 397 की धारा में हुवा मुकदमा पंजीकृत।

कंधई थाना क्षेत्र के (चकमझानी) राजापुर मुफ़्रीद गांव का था मामला।

सोनू पासी (INF ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ इंडियन न्यूज फ्रिक्वेंसी स्वर्णिम भारत टी वी उत्तर प्रदेश)