काशी में होटल उद्योग को बड़ा नुकसान...

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 15 मई से होटलों की बुकिंग रद्द होनी शुरू हो गई है। पर्यटकों में डर बैठ गया है। वे अपनी यात्राएं टाल रहे हैं।
जून में आने वाले थे जर्मनी-इंडोनेशिया के खरीदार: जर्मनी और इंडोनेशिया से दो व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल अगले महीने बनारस आने वाले थे। उनका सिल्क उत्पादों के साथ अन्य हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी का कार्यक्रम तय था। अब उन्होंने यात्रा टाल दी है। इन प्रतिनिधिमंडलों के ही न आने से 40-50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पूर्वांचल निर्यातक संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकुंद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के न आने से नुकसान उठाना होगा। एक विदेशी खरीदार से कम से कम पांच करोड़ का बिजनेस मिलता है। इनके अलावा अन्य देशों से भी खरीदार आने वाले थे। फिलहाल उनके भी आगमन को लेकर संशय है।