home page

किसान घर जाते समय हुआ बेहोश उपचार के दौरान हुई मौत

 | 
किसान घर जाते समय हुआ बेहोश उपचार के दौरान हुई मौत

थाने में शिक़ायत करने आया किसान घर जाते समय हुआ बेहोश उपचार के दौरान हुई मौत
मामला खीरों थाना क्षेत्र का
खीरो (रायबरेली) -थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव निवासी एक अधेड़ किसान खीरो थाने के पास बेहोश हो गया । साथ मे मौजूद बड़े भाई ने पुलिस के सहयोग से उसे सीएचसी खीरो पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर परिजनो को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक पड़ोसी से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर अपने बड़े भाई के साथ खीरो थाने आया था । परिजनो का आरोप है कि पड़ोस की एक महिला मृतक को लगातार परेशान कर उसे  फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रही थी । जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।।         
        कालूपुर गांव निवासी मृतक रमेश कुमार यादव 48 वर्ष का पड़ोस में रहने वाली नीरज देवी से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था । जिसके चलते नीरज देवी आये दिन मृतक के इंडिया मार्का हैण्डपम्प व गेट को तोड़ने की धमकी देते हुए उसे फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने के साथ ही आये दिन खीरो थाने में प्रार्थना पत्र देती  थी । जिससे मृतक बहूत परेशान रहता था । बुधवार को अपने बड़े भाई अमरनाथ के साथ खीरो थाने आया था । जहां मृतक व बड़े भाई अमरनाथ यादव के बीच बातचीत चल रही थी । तभी अचानक मृतक रमेश कुमार यादव बेहोश होकर गिर पड़ा । साथ मे आये बड़े भाई अमरनाथ ने पुलिस के सहयोग से उसे सीएचसी खीरो पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। घटना से मृतक की पत्नी गीता देवी , भाई अमरनाथ , राम सुमेर सहित सभी परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है । मृतक का एक मात्र पुत्र अनूप कुमार हरियाणा में नॉकरी करता है । जिसे घटना की जानकारी मिलते ही वहां से निकल पड़ा है । बड़े भाई अमरनाथ की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि मृतक जमीन संबंधित विवाद में बड़े भाई अमरनाथ के साथ खीरो थाने आया था । थाने के नजदीक पहुंचते ही वह बेहोश हो गया । जिसे तुरन्त सीएचसी खीरो पहुंचाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है । मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर गाली गलौज व जान से मरवाने की धमकी देने व फर्जी मुक़दमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने वाली महिला के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

रुस्तम यादव खीरों रायबरेली।