कुंडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे पुलिस को चुनौती
Sat, 18 Jun 2022
| 
यूपी प्रतापगढ़ कुंडा-
कुंडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे पुलिस को चुनौती।
दुकान जा रहे आभूषण कारोबारी के साथ लूट का असफल प्रयास।
बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर रोका।
बाइक से गिरा आभूषण कारोबारी संजय कौशल और उसका बेटा।
बदमाशों ने तमंचे से किया फायर, बाल बाल बचे बाप बेटे।
राहगीरों को देख लूट में असफल हुए बदमाश।
लूट मे नाकाम बदमाश जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भारी फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर।
कुंडा के चौसा में दो दिन पहले गैस गोदाम इंचार्ज से बदमाशों ने दिनदहाड़े की थी लाखों की लूट।
लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं एक बार फिर कुंडा में दहशत का माहौल।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्यासपुर बाईपास की घटना।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव