home page

कुंडा में बाबा के बुल्डोजर की अधूरी कारवाई...

 | 
 कुंडा में बाबा के बुल्डोजर की अधूरी कारवाई...

प्रतापगढ़ कुंडा -

 कुंडा में बाबा के बुल्डोजर की अधूरी कारवाई। अभी भी धधक रही दर्जनों कोयला भट्ठियां। बीते 17 दिसंबर को कुंडा के मौली में तोड़ी गई थी 12 भट्ठियां। हथिगवां, मानिकपुर और नवाबगंज थाना क्षेत्रों में अभी भी जहरीला धुआं उगल रही कोयले की भट्ठियां। नवाबगंज में थाने से चंद कदमों की दूरी पर चल रही अवैध कोयला भट्ठी। हथिगवां थाना क्षेत्र के बेंती गांव में दर्जनों अवैध कोयला भट्ठी संचालित। फलपट्टी क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित है ये कोयले की भट्ठियां। हरे पेड़ों को काटकर कोयले में किया जा रहा तब्दील। कुंडा की हरियाली के लिए खतरा बनी ये कोयले की भट्ठियां। सूत्रों की मानें तो बुल्डोजर का भय दिखाकर वन विभाग भठ्ठी संचालकों से कर रहा वशूली।
 
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव