कुंडा में सरेआम बिक रहा गांजा और स्मैक
Tue, 21 Feb 2023
| 
यूपी प्रतापगढ़ - कुंडा में सरेआम बिक रहा गांजा और स्मैक। युवाओं को बर्बाद कर रहा नशे का काला कारोबार। कुंडा बाईपास, तिलौरी मोड़, चौंसा रेलवे क्रासिंग के पास भी धड़ल्ले से बिक रहा गांजा। सूत्रों की मानें तो कुंडा कोतवाली में तैनात एक दरोगा के सरंक्षण में फल-फूल रहा नशे का काला कारोबार। कानून को ताक पर रखकर उच्चाधिकारियों को करता है गुमराह। अपराधियों की खुलेआम पैरवी करता है दरोगा। बड़ा सवाल - आखिर कुंडा में कब बंद होगा नशे का काला कारोबार? अपराधियों को संरक्षण देने वाले दरोगा पर कार्रवाई करेंगे एसपी सतपाल अंतिल?
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव