कुंडा विधायक राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट
Aug 5, 2022, 11:46 IST
| 
प्रतापगढ़ -
कुंडा विधायक कुं रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट।
धरनास्थल से नित्य क्रिया के लिए भदरी कोठी पहुंचे राजा उदय प्रताप सिंह को किया हाउस अरेस्ट।
आज भोर में 6 बजे भदरी कोठी के सामने पहुंची भारी भरकम फोर्स।
कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मस्जिदनुमा गेट हटावाने के लिए धरने पर बैठे थे राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह।
डीएम और एसपी के मान मनौव्वल के बाद भी नहीं माने थे राजा उदय प्रताप सिंह। एसडीएम कुंडा के आदेश पर आज तीसरे दिन किया हाउस अरेस्ट।
भदरी नरेश के समर्थन में कुंडा समेत आसपास की बाजारे बंद।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट राहुल यादव