कुंडा विधायक राजा भइया के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह बैठे धरने पर
Wed, 3 Aug 2022
| 
कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठे राजा उदय प्रताप सिंह। धरने का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार।
शेखपुर आशिक गांव में समुदाय विशेष द्वारा बनवाए गये मजहबी गेट पर भदरी नरेश ने जताई आपत्ति।
दो दिन पूर्व राजा उदय प्रताप सिंह ने ट्वीट कर जताया था विरोध। मजहबी गेट हटवाने को लेकर मुख्यमंत्री से की थी मांग।
जब तक मजहबी गेट नही हटता जारी रहेगा धरना - राजा उदय प्रताप सिंह
पिछले आठ सालों से मोहर्रम पर शेखपुर आशिक गांव में स्थिति होती है तनावपूर्ण।
भदरी नरेश के धरने पर बैठते ही मचा हड़कंप। मौके पर एसडीएम और सीओ मान मनौव्वल में जुटे।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव का मामला।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव