home page

कुण्डा में कागज पर बन गया अन्तेष्टि स्थल डीएम ने करवाई जाँच

 | 
कुण्डा में कागज पर बन गया अन्तेष्टि स्थल डीएम ने करवाई जाँच

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा -

कुण्डा में कागज पर बन गया अन्तेष्टि स्थल डीएम ने करवाई जाँच तो खुली पोल एफ आई आर दर्ज करवाने का दिया आदेश

कुण्डा में रसुखदारों ने सरकारी पैसे का कर लिया बंदर बाँट डीहा और रामापुर गांव में कागज पर बन गया अन्तेष्टि स्थल

वित्तीय वर्ष 2014-15 में शाशन ने इन गाँवों में 14 लाख रु निर्गत कर अन्तेष्टि स्थल बनाने की योजना शुरु किया

सत्यापन के दौरान ये बात निकल कर सामने आयी की प्रमुख कुण्डा के गांव डीहा और जिला पंचायत सदस्य बब्लू सिंह के गांव रामापुर में हुआ गोलमोल

सख्त हुए डीएम ने जिला प्रशाशन से इन दोनो गांव के तत्कालीन प्रधान और सरकारी कर्मिओ पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दिया आदेश

ऐसे ही कितनी योजनाओं का गला घोटने का काम होता रहा है लेकिन जाँच में बात मैनेज हो जाया करती है

इस बार निष्पक्ष तरीके से हुयी जाँच तो खुली कलई की किस तरह से बड़ी योजनाओं का हो रहा बंटाधार

अब देखना है की दोषी लोगों पर कार्यवाई होती है या फिर से मैनेज हो जाता है पुरा मामला

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव