कुरान का एक एक हर्फ सच व हक हाफिज गुलाम वारिस, गौसिया जामा मस्जिद की तरावीह में कुरान मुकम्मल

सतांव,रायबरेली मंगलवार की रात अमवन के गौसिया जामा मस्जिद में हाफिर गुलाम वारिस ने तरावीह में कुरान पाक का दौर मुकम्मल किया। हाफिज गुलाम वारिस ने कहा कि कुरान पाक वो मुकद्दस किताब है जिसका एक एक हर्फ सच और हक है। कुरान पाक पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाले राह है,जिस पर अमल करके इंसान अपनी जिंदगी को संवार सकता है। कुरान पाक मुकम्मल करने पर हाफिज गुलाम वारिस, खातिबे ईमाम मौलाना सादाब रजा वाहिदी को माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर , सहाबू कल्लू जहीर,असलम,आरिफ, सहीद, छोटे बाबा, बदरे आलम, फैज, डाक्टर जमील, मुनव्वर, सिराजू, निहाल, आसिफ खान, फरहान खान के अलावा कमेटी के लोगों ने हाफिज गुलाम वारिस को फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग मस्जिद में उपस्थित रहे हैं।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली