home page

कृष्णा चिकित्सा सेवा संस्थान मे विशाल भंडारे व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

 | 
कृष्णा चिकित्सा सेवा संस्थान मे विशाल भंडारे व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

यूपी प्रतापगढ़ - लालगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बेलहा गांव मे रविवार को आर एस के पब्लिक स्कूल के पास कृष्णा चिकित्सा सेवा संस्थान मनगढ़ कुण्डा के संचालक डा. अजय शुक्ला की अगुवाई मे विशाल भंडारे व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।विशेष तौर पर यह भंडारा व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बाबा घुइसरनाथ धाम जाने वाले कांवरियों के लिए किया गया था।जिससे बाबा घुइसरनाथ धाम जाने वाले कांवरियों को स्वास्थ्य व नाश्ते की सुविधा मिल सके।

सावन मास मे बाबा घुइसरनाथ धाम मे कांवरियां जलाभिषेक करने के लिए दूर दूर से आते है।कुछ कांवरियां कुण्डा के हथिगवां थाना क्षेत्र के बाबा हौदेश्वरनाथ नाथ धाम से गंगा जल भर कर बाबा घुइसरनाथ धाम जाते है तो कुछ कांवरियां मानिकपुर से गंगाजल भर कर बाबा घुइसरनाथ नाथ धाम को जलाभिषेक करने के लिए जाते है।रास्ते मे कांवरियों को परेशानी न हो इसको देखते हुए कृष्णा चिकित्सा सेवा संस्थान मनगढ़ कुण्डा के संचालक डा. अजय शुक्ला के नेतृत्व मे विशाल भंडारा व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।कांवरियों के साथ साथ आने जाने वाले अन्य राहगीर भी भंडारे मे सम्मिलित हुए और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी लाभ उठाए।यह कार्यक्रम रविवार को देर रात तक चलता रहा।इस मौके पर डा.हिमांशु शुक्ला,डा.क्षमा शुक्ला, डा.पूनम शुक्ला, डा.शिव प्रसाद,आकाश ,शुभम, दिलीप, नृपुंजय,मृत्युंजय, आलोक शुक्ला, पुनीत, राधेश्याम तिवारी, राजेंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव