कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आधा दर्जन गोवंशों के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

बछरावां रायबरेली - कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब कलुईखेड़ा गांव में स्थित खेल मैदान के पास गोवंशों के टुकड़े पाये गये। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कलुईखेड़ा गांव सभा में गांव के बाहर खेल का मैदान स्थित है जिसके आसपास झाड़ियां व तालाब है ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब वह लोग शौच क्रिया के लिए गए थे तो देखा कि गोवंशों के अवशेष पढ़े हुए हैं जिन्हें कुत्ते तथा कौवें नोच नोच कर खा रहे हैं यह देखते ही बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंच गए थे बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन गोवंशों के सिर और कुछ अवशेष पढ़े हुए पाए गए है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है वही गोवंश के अवशेषों को इकट्ठा कर मिट्टी में दबाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। प्रश्न उठता है इतनी भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष गांव के किनारे पड़े हुए पाए गए हैं और किसी की नजर भी नहीं पड़ी। एक रात में इतनी मात्रा में अवशेष कैसे मिल सकते हैं फिलहाल सत्यता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
संवाददाताअसगर अली महाराजगंज रायबरेली