home page

कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिला ग्रामोद्योग करें आवेदन

 | 
कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिला ग्रामोद्योग करें आवेदन

 जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम ने बताया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत " कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना ( सामान्य एस०सी०एस०पी०टी  एस०पी०) योजना संचालति है। जिसमें वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र 18-55 वर्ष , शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है साथ ही प्रशिक्षण हेतु 25 लाभार्थियों का एक समूह आवश्यक होगा जो कि एक ही स्थान पर प्राचार्य मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच द्वारा संचालित की जायेगी।
           उन्होंने जनपद के ग्राम प्रधान बन्धुओं से अपेक्षा है कि वे अपने ग्राम सभा के अधिक से अधिक इच्छुक पुरुष / महिला लाभार्थियों का आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर किसी भी कार्यदिवस में आगामी दिनांक 30 अप्रैल,2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय , 122 राजा मोहल्ला , गोण्डा में जमा कर सकते हैं । अधिक जानकारी हेतु मो०नं० 9580503142 , 9450526513 , 7652029574 एवं 8853865288 से सम्पर्क किया जा सकता है ।

राम बहादुर मौर्य जिला ब्यूरो चीफ INF मीडिया गोंडा