गंगा समग्र कानपुर प्रांत की बैठक

दैनिक इंडियन ब्लॉक/आईबी न्यूज
आज गंगा समग्र कानपुर प्रांत की बैठक नंदी गौशाला गंगा समग्र कैंप कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें गंगा एवं सहायक नदियों की अविरलता एवं निर्मलता को लेकर श्रीमान राजेश जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
श्रीमान राजेश जी को राष्ट्रीय टोली में राष्ट्रीय सह प्रमुख
सहायक नदी आयाम होने पर पदाधिकारियों ने सम्मान किया। बैठक के बाद गंगा आश्रित परिवारों के साथ समरसता भोज का आयोजन किया गया।
होली के पश्चात
पांडू नदी के उद्गम स्थल कन्नौज से गंगा नदी संगम स्थल
तक जनजागरण वाहन यात्रा निकालकर अविरल गंगा निर्मल गंगा अभियान चलाया जायेगा।
मंगलवार को मंडलायुक्त आईएएस श्री राजशेखर रेड्डी महोदय जी से
भेंट कर गंगा की सहायक पांडू नदी
व गंगा की अविरलता निर्मलता
के लिए विभिन्न विन्दुओं पर
ध्यानाकर्षण कराया जायेगा।
बैठक में बद्री चरण शुक्ला एसटीपी प्रांत आयाम प्रमुख, संतोष जायसवाल पांडू नदी कैंप कार्यालय प्रमुख , रिशी शुक्ला दक्षिण जिला संयोजक ,अनिल त्रिवेदी,सचिन सिंह प्रांत सह प्रमुख गंगा वाहिनी, महानगर संयोजक सचिन दीक्षित गंगा वाहिनी, कानपुर देहात के बृजमोहन यादव जी, डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव मीडिया आयाम प्रमुख,गंगा सेविका सत्यवती वर्मा बबिता यादव जी,गंगा वाहिनी के अजय तोमर,उत्तर जिला सह संयोजक अनिल कटियार जी,सौरभ मिश्रा पूरव जिला संयोजक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अशोक कुमार यादव