गोद लिए जाएंगे टीबी मरीज, डीएम की समर्थ जनों से अपील

प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प को पूर्ण करने हेतु शासन के निर्देश पर जनपद में इलाज पर चल रहे 1400 टीबी मरीजों को आगामी 24 मार्च 2022 से गोद लिये जाने का आह्वान किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ. उज्जवल कुमार ने बताया कि जनहित कार्य के लिए जनपद के लोकोपकारी सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों-अधिकारियों, रेडक्रास सोसायटी, चीनी मिलों, टीबी एसोसिएशन, औद्योगिक घराने तथा अन्य इच्छुक समाजसेवी जो उक्त कार्य में सहयोग करना चाहते हांे से अपील की जाती है कि आप जितनी संख्या में टीबी मरीजों को गोद लेना चाहते हैं, के लिये डा0 जय गोविन्द सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी (7905346668), अथवा विवेक सरन जिला कार्यक्रम समन्वयक मोबाइल नंबर 9415772723 से सम्पर्क करें तथा जनपद के टीबी मरीजों को अच्छा पोषण दिये जाने के लिये गोद लेने में अपना सहयोग प्रदान करे एवं जनपद को टीबी मुक्त करने में सहयोग करें, साथ ही साथ टीबी हारेगा गोण्डा जीतेगा को पूर्ण करने हेतु हाथ बढायें।
टीबी मरीजों को गोद लिये जाने के लिए आपके द्वारा गोद लिये गये टीबी के मरीजों को सामग्रियां प्रति माह उपलब्ध करानी होंगी जिसमें माह में एक बार मिल कर उनके स्वास्थ्य सम्बंधी सूचना एवं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी लेना है। कोई समस्या होने पर उक्त सरकारी सुविधा दिलाने हेतु सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी से संपर्क स्थापित करना है इसके अतिरिक्त आप द्वारा प्रतिमाह मरीज को पोषण खाद्य सामग्री (न्यूनतम 6 माह) दी जानी है जिसमें मूंगफली 1 किग्रा, भुना चना 01 किग्रा, गुड 01 किग्र सत्तू 01 किग्रा तिल, गजक 01 किग्रा अन्य न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट इत्यादि जिसमें लगभग रू 400-500 का व्यय प्रतिमाह आयेगा। जिससे मरीज को निःशुल्क औषधि के साथ अच्छा पोषण मिलेगा एवं टीबी के मरीज निःशुल्क औषधि एवं आपके द्वारा प्रदान कराये गये पोषण सामग्री के माध्यम से शीघ्र टीबी मुक्त हो सके तथा अपना जनपद 2025 तक टीबी मुक्त हो जाये।
राम बहादुर मौर्य जिला ब्यूरो चीफ INF मीडिया गोंडा