home page

प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के सराय भीमसेन गौशाला में गोवंश व गौ मृत पड़ी है

प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के सराय भीमसेन गौशाला में गोवंश व गौ मृत पड़ी है

 | 
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के सराय भीमसेन गौशाला में गोवंश व गौ मृत पड़ी है
*प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के सराय भीमसेन गौशाला में गोवंश व गौ मृत पड़ी है
गौशाला के बाहर भी एक दर्जन गोवंश एवं गौ  जानवर मृत पडे हुए हैं मौके पर दुर्गंध आ रही है चील कौवे कुत्ते नोच कर खा रहे हैं योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार में लिप्त नौकर शाही अफसरों के आगे नतमस्तक हुई*
 गौशाला योजना सराय भीमसेन गांव में कागजों तक सिमट कर रह गई है इस योजना में चारा भूसा पानी के लिए तड़प तड़प कर मर रही हैं गौ माता गोवंश कागजों पर हो रहा है सरकारी धन का वारा न्यारा समाज के चौथे स्तंभ को भी प्रधान ने कहा कि वीडियो फोटो करो डिलीट कैमरे में कैद हुए प्रधान
सराय भीमसेन गौशाला की अगली खबर कल डिटेल में प्रसारित किया जाएगा
 प्रतापगढ़ जनपद में भ्रष्टाचार के मामले में विकासखंड मांधाता जोरों पर चल रहा है यहां के अधिकारी कर्मचारी चहेती फर्मों पर करते हैं जिसकी भनक तक किसीको नहीं लगाती है ऐसे लोग सुबह से लेकर शाम तक अधिकारियों कर्मचारियों के चरण चुंबन करते देखे जाते हैं क्योंकि उन्हीं के रहमों करम पर वह लोग लखपति ऐसे लोगों के द्वारा सरकारी योजनाओं में जो भी सामान सप्लाई किया जा रहा है गुणवत्ता विहीन सामान सप्लाई करके मोटी रकम अपनी धर्म पर हासिल करके दिन दूनी रात चौगुनी फल फूल रहे हैं करोड़पति बन रहे हैं अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़