home page

ग्रामसभा परेवानारायनपुर के कोटेदार से राशन वितरण को लेकर जनता है परेशान

 | 
  ग्रामसभा परेवानारायनपुर के कोटेदार से राशन वितरण को लेकर जनता है परेशान
  ग्रामसभा परेवानारायनपुर के कोटेदार से राशन वितरण को लेकर जनता है परेशान। कोटेदार गया प्रसाद कार्ड धारकों को 5 से 10 किलोग्राम राशन काट कर वितरण करता है। यही नहीं अन्त्योदय कार्ड धारकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन पर खुल्लेआम डाल रहा है डकैती, 35 किलोग्राम के बजाय 25 किलोग्राम ही दे रहा है राशन।  कोटेदार से परेशान कार्ड धारकों की शिकायत पर औचक् निरीक्षण में आए आपूर्ति निरीक्षक मौकेपर कार्ड धारकों की सुनी समस्या और सरकारी राशन की दुकान का किया निरीक्षण जिसके दौरान वितरण सम्बन्धी मिली बहुत सारी खामियां।कार्ड धारकों ने कहा कि कोटेदार एक से दो यूनिट का राशन काट कर वितरण करता है  और तौल में नहीं करता कांटे का इस्तेमाल बल्कि डिब्बे से नापता है राशन। कार्ड धारकों द्वारा कोटेदार को मांग को लेकर मौके पर आए आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए जल्दही समास्या का निस्तारित करने का दिया आश्वासन।।
I N F न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव