home page

शिक्षक पंकज दुबे ने अपने यहां पढ़ने वाली छात्रा के साथ किया रेप...

 | 
घटना 31 जुलाई पिपराइच क्षेत्र की है। पंकज दुबे यही वह नाम है जिससे गुरू और शिष्य के रिश्ते को तार - तार करने वाली खौफनाक कहानी की शुरुआत होती है। जिसमें गुरू के कारनामें को सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। कहने के लिए तो ये पेशे से टीचर हैं। जो बच्चों को नेक राह पर चलने की नसीहत देता था,सही गलत का फर्क बताता था। गणित के उलझे सवालों को चुटकी में सॉल्व कर देता था। इसके इसी हुनर पर छात्रा फिदा थी कि वह दसवीं की परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो सकेगी। लेकिन वह उसके अंदर की हैवानियत से अनजान थी। घर में कोई न होने की वजह से जब छात्रा घर पहुंची तो घर खाली होने का फायदा शिक्षक ने उठाया। छात्रा को कमरे में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। दुष्कर्म के बाद शिक्षक ने छात्रा को धमकियां भी दी।जब डरी सहमी छात्रा घर पहुंची तो उसने किसी से कुछ नहीं बताया।जिसके कारण वह दो दिनों तक कोचिंग भी नहीं गई। जब घर वालों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने पूरी आपबीती सुनाई।
बस फिर क्या था? घरवाले जब सुने तो सन हो गए। फिर छात्रा को लेकर थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर छात्रा के मामा ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है।