home page

घटिया पंचायत भवन निर्माण देख ग्रामीणों ने किया बीडीओ से शिकायत

 | 
घटिया पंचायत भवन निर्माण देख ग्रामीणों ने किया बीडीओ से शिकायत

रुधौली-बस्ती - रुधौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत डड़वा भैया में बनाये जा रहे पंचायत भवन को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की है ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में प्रधान द्वारा सेम ईंट और सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा है. इसके प्रयोग से भवन की मियाद अधिक समय की नहीं होगी.मानकों के विपरीत हो रहा कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि शासन की ओर से पंचायत भवन निर्माण के लिये जो मानक तय किये हैं. भवन निर्माण में उन मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान डडवा भैया दुर्गावती, सेक्रेटरी राजेश कुमार द्वारा आपस में मिलकर निर्माण कार्य में गलत सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं.सरकारी पैसों का हो रहा बंदर बाट कर रहे हैं । बता दें कि ग्राम पंचायत निर्माण के लिए सरकार की ओर से अव्वल ईट, मोरंग और अच्छी किस्म की सीमेंट लगाये जाने का प्रावधान है.।आप को बताते चलें कि शासन ने हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत भवन बनने का निर्णय लिया है, जिसके लिए शासन ने इन पंचायत भवनों के लिए लगभग 30 से 35 लाख का बजट दिया गया है. ताकि सभी ग्राम पंचायतों में बढ़िया निर्माण कार्य किया जा सके।


खण्ड विकास अधिकारी सुनील कौशल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है और कल मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा यदि शिकायत सही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर पंचायत भवन का निर्माण किया जायेगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सफेद बालू और सेम ईंट का प्रयोग किया गया है. मैंने आश्वासन दिया है कि इनके विरुद्ध नोटिस जारी करूंगा साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का प्रयास भी करूंगा. मेरा प्रयास है कि गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न हो।  


 रिपोर्ट अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती